नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के अवैध शराब निर्माण, विक्रय संग्रहण एवं परिवहन के विरुद्ध जिले कार्यवाही के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में दिनांक 9/12/2024 को सिवनीमालवा के ग्राम नर्री के जंगल क्षेत्र एवं इटारसी क्षेत्र के नाला मोहल्ला क्षेत्र में अवैध कच्ची महुआ शराब के निर्माण, परिवहन, संग्रहण और विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही में आबकारी विभाग द्वारा 30 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं भारी मात्रा में 3710 किलोग्राम महुआ लहान जप्तकरते हुए अनुपयोगी किया 5 प्रकरण आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कायम किए है। जप्त सामग्री की अनुमति किमत 360000/- रुपए कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक आबकारी आबकारी उपनिरीक्षक हेमन्त चौकसे , कृष्ण कुमार पड़रिया गोपाल रघुवंशी, राजेश गौर सैनिक रामावतार , संतोष शुक्ला आदि आबकारी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
_ _