Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈अपनी जगह पर प्राइवेट टीचर रख अध्‍यापन कार्य कराने पर,सहायक शिक्षक, शा.प्रा. शाला खोकसर सुरेश अतुलकर निलंबित*

नर्मदापुरम/जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम  शत्रुंजय प्रताप सिंह बिसेन ने सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला खोकसर, सुरेश अतुलकर को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित किया है।जारी आदेशानुसार सुरेश अतुलकर द्वारा अपनी जगह पर प्राइवेट टीचर संगीता सवेरिया को रख संस्‍था में अध्‍यापन कार्य कराया जा रहा था। जिस पर कार्यालय द्वारा कार्यालयीन सहायक संचालक अमित मांडेकर और बीआरसी नर्मदापुरम श्रीमती सपना गोलानी का संयुक्त जॉच दल इस घटना की जॉच हेतु गठित किया गया। प्रारंभिक रूप से जॉच दल को मोंके पर श्री आशीष मेहरा पालक द्वारा मौखिक बयान दिया गया कि इस शाला में केवल 3 शासकीय शिक्षक ही दिखते है और सुश्री सेवरिया भी अध्यापन कराने आती है। शासकीय सहायक शिक्षक श्री अतुलकर कभी कभार ही स्कूल आते है और केवल हस्ताक्षर कर स्कूल से प्रस्थान कर जाते है। एक अन्य पालक राजेन्द्र सेवरिया जिसकी बेटी पलक कक्षा 3 मे पढती है ने भी यही कहा, तथा उक्त बच्ची पलक से सामने रखी शिक्षकों की उपस्थिति पंजी में माध्यमिक शब्द का पहला अक्षर 2024 के अंक पढने को कहा गया तो वह यह भी नही बता पाई। स्कूल में कार्यरत शास. शिक्षकों ने भी जॉच दल को मौखिक बयान दिए कि श्री अतुलकर हस्ताक्षर कर संकुल चले जाते है। बच्चों में उचित शैक्षणिक गुणवत्ता नही पाया जाना और श्री अतुलकर के उक्त कृत्य कदाचरण की श्रेणी के अंतर्गत आता है। जिस पर सुरेश अतुलकर, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला खोकसर जिला  नर्मदापुरम दोषी पाये जाने के फलस्वरूप जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम श्री शत्रुंजय प्र.सिंह बिसेन द्वारा श्री अतुलकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर उनका मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम किया गया है। श्री अतुलकर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.