नर्मदापुरम! जिले के पुलिस कप्तान डॉ गुरुकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एवं ए एस पी आसुतोष मिश्रा के मार्गदर्शन मे एवं एसडीओपी पराग सैनी के कुशल नेतृत्व मे देहात थाना टी आई प्रवीण चौहान एवं उनकी टीम ने एक अंधे हत्याकांड का 48 घंटे मे खुलाशा करने मे सफलता प्राप्त की है!तत्ससबंध मे बताया गया की04/11/24 को अज्ञात व्यक्ति के सिल्क रिसोर्ट फोरलेन पर पड़े के होने की सूचना पर तस्दीक पर हाईवे फोरलेन के पास समर सिंह सोलंकी के खेत पर पहुंचने पर समर सिंह सोलंकी के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति पुरुष उम्र करीबन 30-35 साल का शव मृत अवस्था में खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला!मौके पर सूचनाकर्ता समर सिंह पिता सुधीर सिंह सोलंकी उम्र 34 साल निवासी ग्राम जासलपुर थाना देहात जिला नर्मदापुरम की सूचना पर मर्ग क.0/2024 धारा 194 बीएनएसएस का कायम किया गया! मौके पर मृतक के परिजन उपस्थित आये जो मृतक की पहचान उसके भाई प्रहलाद यादव पिता कामता प्रसाद यादव उम्र 45 साल निवासी मालाखेड़ी ने उसके भाई अयोध्या प्रसाद यादव पिता कामता प्रसाद यादव उम्र 38 साल निवासी मालाखेड़ी के रूप में पहचान की!मौके पर एफएसएल की टीम ,डाग स्काट सायबर सेल टीम के व्दारा निरीक्षण कार्यवाही की गई । टीम द्वारा तकनीकी संसाधन एवं घटनास्थल पर मिले साक्ष्य की मदद से अंधे कत्ल का खुलासा घटना के 48 घंटे के अंदर किया गया,मृतक अयोध्या यादव से पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी मोहित साहू,शिवम् कौशल व इनके अन्य साथियों द्वारा मृतक को फोरलेन सिल्क रिसोर्ट के पास सुनसान रोड किनारे खेत में ले जाकर बेसबॉल के डंडे,बेल्ट व हाथ मुक्कों से मारपीट कर हत्या की है!आरोपी मोहित साहू पिता रामाधार उम्र 21 निवासी चक्कर रोड कालिका नगर नर्मदापुरम,शिवम् कौशल पिता राजेंद्र उम्र 20 निवासी आजाद चौक मालाखेड़ी को गिरफ्तार किया गया, आरोपीगण से मृतक अयोध्या यादव की मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त आलाजरर एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है, उक्त आरोपी गणों को अन्य आरोपियों के संबंध में तलाश पतारसी के लिए माननीय न्यायालय से एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।
*🌈💫 अंधे कत्ल का खुलासा घटना के 48 घंटे के अंदर देहात पुलिस ने किया*
November 06, 2024
0