नर्मदापुरम! कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन मे एवं जिला आबकारीअधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में वृत नर्मदापुरम अ में आबकारी एवं पुलिस टीम की संयुक्त कारवाही के दौरान द्वारा शहर के जय स्तंभ चौक पर बने एक खंडहरनुमा मकान की गहन तलाशी ली गई ! इस दौरान कुल 36 लीटर देशी शराब प्लेन एवं 50 लीटर अनेक ब्रांड की विदेशी मदिरा ब्लेंडर प्राइड, रॉयल स्टेज ऑफिसर चॉइस, एम डी नो 1, बैगपाइपर , गोवा एवं 51 लीटर बीयर जप्त की गई,I मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34/2 के तहत एक प्रकरण एवं धारा 34/.01 के तहत् 04 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए गए! फरार आरोपियों की तलाश जारी Iमौके पर संपूर्ण कार्यवाही कर कार्यवाही का वीडियो आदि बनाकर कर ,जप्त मदिरा एवं बियर कब्जे लेकर प्रकरण कायम किए गए!जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 125000 /- है | उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार , वासुदेचार्य त्रिपाठी, राजेश साहू, के. के पड़रिया, हेमंत चौकसे रानी अहिरवार आबकारी मुख्य आरक्षक रघुवीर प्रसाद निमोदा आबकारी आरक्षक धर्मेंद्र बारंगे गणपति बोबडे ,योगेश महोबिया, विकाश लोखंडे, दुर्गेश पथरिया राजेश गौर ,मदन रघुवंशी, मनोज रघुवंशी गोपाल रघुवंशी भावना यादव , मोहन यादव एवं पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा |
*🌈💫आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही, 36 लीटर देशी शराब प्लेन सहित 50 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 51 लीटर बीयर जप्त*
November 06, 2024
0