Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈नर्मदापुरम संभाग की रीजनल इंडस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव में प्रदर्शनी में 30 स्‍टॉल लगेंगे*........*💫🌈संभागायुक्‍त ने रीजनल इंडस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव से पूर्व शहर को व्‍यवस्थित रूप से स्‍वच्‍छ बनाने के निर्देश दिए*

नर्मदापुरम/नर्मदापुरम संभागायुक्‍त के.जी. तिवारी ने सोमवार को संभागीय समय सीमा की बैठक में नगर पालिका अधिकारी हिमेश्‍वरी पटले को छटवें नर्मदापुरम संभाग की रीजनल इंडस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव जो 07 दिसम्‍बर को नर्मदापुरम जिले में आयोजित की जाएगी के संबंध में निर्देश दिए कि रीजनल इंडस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव से पूर्व शहर को स्‍वच्‍छ एवं साफ सुथरा बनाया जाए। सडकों के गढ्ढों को प्रा‍थमिकता से सुधारा जाए। स्‍टेट लाईट की व्‍यवस्‍था सुचारू रूप से चालू रहे। नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि रसूलिया, बान्‍द्राभान, आईटीआई की सडकों के मरम्‍मरत केकार्य किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा भोपाल तिराहे, नर्मदा महा विद्यालय एवं शहर की जितनी भी सडके है उन्‍हें सुधारने का प्‍लान तैयार किया गया है। इस दौरान झाडियां की कटाई भी की जाएगी। शहर में 10 स्‍वागत द्वार बनाए जाएंगे। बताया गया कि रीजनल इंडस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव में प्रदर्शनी में 30 स्‍टाल लगाए जाएंगे।संभागायुक्‍त ने निर्देश दिए कि सभी आंगनबाडियों, स्‍कूल, स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र अपने निर्धारित समय पर खुलें। उन्‍होने फेस आईडी एवं बायो मेक्ट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति की माह में एक बार रिपोर्ट प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए। संभागायुक्‍त ने मोरल गंजाल नदी पर हो रहें अवैध रेत उत्‍खनन पर जिला खनिज अधिकारी को प्रभावशील कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्‍त आर.पी.एस. जादौन, उपायुक्‍त राजस्‍व  गणेश जायसवाल, संयुक्‍त आयुक्‍त विकास जी.सी दौहर, डिप्‍टी कलेक्‍टर डॉ. बबीता राठौर उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.