Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈माताओं बुजुर्गों की सेवा करने से मिलता है पुण्य फल–श्रीमति मोना चटर्जी*.........*💫🌈विद्यार्थियों को वृद्धाश्रम भ्रमण कराकर माता पिता और गुरुजनों की सेवा का संकल्प दिलाया*

नर्मदापुरम। सदैव नवीन सोच के साथ उत्कृष्ठ शिक्षा और संस्कार के लिए समर्पित स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नर्मदापुरम के अनूठे स्प्रिंगडेल्स परोपकार क्लब (स्प्रिंगडेल्स फिलैंथ्रॉपी क्लब) के अंतर्गत विद्यालय के छात्र- छात्राएं व शिक्षकगण दिनांक 7/10/24 को खुशी बांटने आसरा वृद्धाश्रम, बांद्राभान पहुंचे। बच्चों ने वृद्धजनों से मुलाकात की। उनको प्रणाम करते हुए उपहार भेंट किए। इस दौरान उन्होंने वृद्धजनों से उनके जीवन के अनुभव सुनाने को कहा। वृद्धजनों ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे अपने माता-पिता और परिवार के गुरुजनों की सेवा एवं उचित देखभाल करें और हमेशा बड़े सपने देखें। बुजुर्गों की सेवा और उनका आशीर्वाद बच्चों को सदैव आगे बढाता है। इसलिए सबसे बड़ी सेवा गुरुजनों की सेवा करना है। बच्चे कहानियों और वृद्धजनों के जीवन अनुभव से लाभान्वित हुए।इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती मोना चटर्जी ने बताया कि बुजुर्गों का सदैव आदर करना और उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए इससे भविष्य में आगे बढ़ने में आसानी होगी। बच्चों ने अपने हाथों से सभी बुजुर्गों को उपहार देते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। छात्र-छात्राओं ने संकल्प लेते हुए कहा कि वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के प्रेम और ज्ञान से प्रेरित होकर अब अपने माता-पिता का और भी अधिक आदर करेंगे साथ ही प्रयास करेंगे कि सभी बुजुर्ग परिवार में रहकर जीवन व्यतीत करें। यह अवसर सभी के लिए हृदयस्पर्शी एवं सुकूनभरा अनुभव था। आज के कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती प्रिया पटेल एवं श्रीमती दीप्ति पलिया थीं।
मीडिया प्रभारी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.