नर्मदापुरम। नर्मदा कॉलेज के दो खिलाड़ी जिनका चयन 34वी राष्ट्रीय थ्रोबॉल जूनियर चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश टीम में हुआ था। जो की हैदराबाद में अयोजित की गई थी। महाविद्यालय के दो छात्र प्रशांत धुर्वे और निखिल यादव ने टीम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। महाविद्यालय की प्रभारी प्रचार डॉक्टर अमिता जोशी ने बधाई दी और इस अवसर नर्मदापुरम थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम मंडल अध्यक्ष रोहित गौर थ्रो बॉल सचिव श्रीमती स्नेहा दुबे नर्मदा महाविद्यालय के क्रीडा प्रभारी डॉक्टर महेश मानकर डॉ संजय चौधरी ,डॉ.कमल वाधवा, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. मुकेश बिष्ट के साथ विद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने खिलाड़ि और थ्रोबॉल मध्य प्रदेश टीम को बधाईयां दी।
*💫🌈प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालय शासकी नर्मदा विद्यालय के नाम कांस्य पदक*
October 07, 2024
0