Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈“स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में मनाया गया "कलर वीक”*

 नर्मदापुरम। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिनाँक 27/08/2024 से 2/09/2024 तक प्री-प्राइमरी विभाग में “कलर वीक” मनाया गया। रंगों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, रंग एक ऐसी शक्ति है जो सबके बीच सकारात्मकता लाती है। जिस दुनिया में हम रहते हैं उसमें रंग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, रंग सोच को प्रभावित  करता है, कार्यों को प्रभावित कर सकता है। इसी सकारात्मकता को लाने के लिए स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल में प्री प्राइमरी के बच्चों के साथ रंग सप्ताह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। बच्चों ने क्रमशः पीले, लाल, हरे, नारंगी एवं गुलाबी रंग की पोशाक पहनी। विविध रंगों के सुंदर आकर्षक कपड़े पहनकर बच्चे ने रंगों को पहचान करना व रंगो के महत्व को सीखा| प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि रंगों का संतुलन हमारे स्वास्थ्य और सोच को सही दिशा देता है। कार्यक्रम की सफलता पर प्राचार्य ने कार्यक्रम प्रभारी प्री-प्रायमरी शिक्षिकाओं को प्रोत्साहन दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.