नर्मदापुरम। 13 एम. पी. बटालियन एन. सी. सी. कर्नल हरप्रीत सिंह के आदेश अनुसार स्प्रिगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दिनांक 10.9.2024 को एन. सी. सी. रैंक सेरेमनी का आयोजन हुआI सेरेमनी में बच्चों को रैंक वितरित करने के लिए 13 एम. पी. बटालियन से सूबेदार मेजर जी.बी. सिंह व हवलदार दुर्गेश सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित रहे स्कूल प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी एवं जनरल मैनेजर श्रीमती सोनल सोखी द्वारा अतिथि का स्वागत किया गयाI एन. सी.सी. में चयनित कैडेट्स जो पिछले 1 वर्ष से एन.सी.सी. में तैयारी कर रहे थे तथा जिनका अभी तक प्रदर्शन अच्छा रहाI उनमें से छात्र श्रीराज दीवान ने थल सैनिक कैंप में रहते हुए फायरिंग प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा छात्र का चयन भोपाल हेड क्वार्टर में हुआ, साथ ही छात्र दक्ष कदम 13 एम. पी. बटालियन से सी. ए. टी. सी. कैंप के दौरान फायरिंग में प्रशिक्षण प्राप्त कर चयनित हुआI इसके साथ छात्र ने ग्वालियर कैंप में अपना प्रदर्शन दियाI मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए एन.सी.सी. ए.बी.सी. सर्टिफिकेट के बेनिफिटस् बताए गए, साथ ही उन्होंने अपने कैडेट जीवन के अनुभवों को बच्चों के साथ साझा कियाI रैंक वितरित किए जाने पर प्राचार्य ने सभी बच्चों को बधाई प्रेषित कीI एनसीसी केयरटेकर कमलेश संतौरे ने आभार प्रकट किया।
*💫🌈स्प्रिगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ रैंक सेरेमनी का आयोजन*
September 10, 2024
0