नर्मदापुरम/ आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में आम जन अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आते हैं। अपर कलेक्टर देवेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जनसुनवाई में कुल 106 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही पिछली जनसुनवाई में आए आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी भी ली।साथ नर्मदापुरम जिले की चारों तहसीलों में भी तहसील स्तरीय जनसुनवाई भी आयोजित की गई। तहसील स्तरीय जनसुनवाई में सिवनी मालवा में 06, डोलरिया में 04, माखन नगर में 01 एवं बनखेड़ी में 07 आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण किया गया।इसी तरह से अनेक लोगों ने जनसुनवाई में अपने आवेदन देकर समस्या का निराकरण करने का अनुरोध किया। अपर कलेक्टर देवेन्द्र कुमार सिंह ने जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का अद्यतन अवलोकन कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त समस्याओं का समय सीमा के अंदर निराकरण करने के निर्देश दिए।
*💫🌈जनसुनवाई में 106 आवेदनों पर हुई जनसुनवाई*
September 10, 2024
0