Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫जिला अस्पताल में स्थापित Steri Air FTSS Filtration Module (वायु परिशोधन उपकरण) से वार्ड हो रहे इन्फेक्शन मुक्त*.......*💫🌈मरीजों को उपचार के दौरान मिल रहा लाभ*

नर्मदापुरम/ जिला अस्पताल में मरीजों को उपचार के दौरान मिलने वाली सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है। उक्त परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना द्वारा बताया गया कि जिला अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन कृत संकल्पित है।इसी तारतम्‍य में सिजेरियन पोस्ट को ऑपरेटिव वार्ड, बर्नवार्ड, इमरजेंसी वार्ड, एसएनसीयू तथा ऑपरेशन थिएटर में मरीजों में इंफेक्शन फैलने से रोकने के लिए एस पी एम नर्मदापुरम द्वारा प्रदत 7 वायु परिशोधन उपकरण के माध्यम से वार्डो को इंफेक्‍शन मुक्‍त किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल के सभी वार्डों को इंफेक्शन से मुक्त करने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार कोशिश की जाती रही है। मरीज की संख्या अधिक होने के कारण वार्डन को पूर्णता खाली करके साफ करना तथा इन्फेक्शन मुक्त करना संभव नहीं होता है इसी क्रम में उक्त उपकरणों द्वारा जिला अस्पताल के वार्डों को इंफेक्शन मुक्त करने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय नर्मदा पुरम की महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक तथा पोस्ट को ऑपरेटिव वार्ड के मरीजों की ड्रेसिंग करने वाली नर्सिंग ऑफिसर द्वारा बताया गया कि उक्त पद्धति से इंफेक्शन खत्म करने के बाद ऑपरेशन के बाद टांके पकने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट आई है तथा सभी मरीजों के टांके समय पर ठीक हो रहे हैं।इस उपकरण में एक और सिस्टम होता है जिसमें एफ टी एफ पद्धति से सभी कीटाणुओं को 200 डिग्री सेल्सियस पर समाप्त किया जाता है। उपरोक्त वायु परिशोधन उपकरण वार्ड की हवा को 6 घंटे में करीबन 90 प्रतिशत कीटाणु मुक्त बनाता है।इस उपकरण के उपयोग से वार्ड में पहले भर्ती हुए मरीजों के इन्फेक्शन के कीटाणु खत्म होने से बाद में आने वाले मरीजों को इन्फेक्शन होने की संभावना कम हो जाती है तथा प्रतिदिन वार्ड में हवा का परिशोधन करने से मरीजों का सामान्य इन्फेक्शन कम होता है। ऐसा होने से घाव जल्दी ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है।गाइने कोलॉजिस्ट डॉक्टर रिचा पहाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि सिजेरियन ऑपरेशन के मरीजों में भी टांके पकने की संख्या विगत 3 माह में करीब 70 प्रतिशत कम हुई है  तथा मरीजों के घाव पहले से बहुत कम पक रहे हैं जिससे मरीजों की अस्पताल से समय पर छुट्टी भी हो रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.