Type Here to Get Search Results !

Video

*द चैम्प्स फन स्कूल का 22 व स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया* .......*💫🌈इस अवसर पर वृक्षारोपण किया गया*

नर्मदापुरम।1 अगस्त को द चैम्प्स फन स्कूल का 22वां स्थापना दिवस विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शाला को अत्यधिक सुंदर रूप में सजाया गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीतासरण शर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, चेयरमैन  पीके चटर्जी एवं श्रीमती प्रोनोति चटर्जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।अतिथियों स्वागत माल्यार्पण एवं स्वागत गीत से किया गया। गणेश वंदना  नृत्य, कविता, भाषण, विचित्र वेशभूषा में बच्चों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां दी। अपने उद्बोधन में माननीय विधायकजी ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी उन्होंने सनातन संस्कृति के अनुरूप प्रदान की जा रही शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। श्रीमति नीतू यादव ने विद्यालय द्वारा पिछले दो दशकों से  प्रदान की जा रही उत्कृष्ठ शिक्षा व्यवस्था हेतु बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी इस अवसर पर मुख्य अतिथियों सहित प्राचार्य स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्रीमती मोना चटर्जी व डायरेक्टर श्रीमान सुभाशीष चटर्जी व श्रीमती जूही चटर्जी को स्मृति चिह्न में तुलसी कोट प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में उपप्राचार्य सुश्री स्नेहा शर्मा द्वारा आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस वर्ष शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा तीन सौ से अधिक पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर शाला में  माननीय विधायक डॉ. सीतासरण शर्मा जी एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव एवं अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती शिल्पा गौर एवं कुमारी विनम्रता तिवारी थीं। मंच संचालन सुश्री विनम्रता तिवारी के साथ कक्षा चार के विद्यार्थी नंदिता मीना व आरव पात्रो द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.