नर्मदापुरम। भारत सरकार शिक्षा विभाग के नवभारत साक्षरता मिशन के ब्रांड एंबेसडर डा मयंक तोमर शुक्रवार को मालाखेड़ी स्थित समेरिटंस स्कूल सांदीपनी परिसर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कक्षा 12वी के बच्चों से लंबी चर्चा की। उन्होंने बच्चों से ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण संरक्षण, नर्मदा नदी में बढ़ते प्रदूषण को रोकने, स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा की। चर्चा में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। बच्चों ने बताया कि उक्त सभी समस्याओं का एकमात्र हल पौधरोपण है। इसके लिए विद्यालय द्वारा वृहद योजना भी तैयार की गई है। ज्ञात रहे कि यह अभियान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल है। इसके तहत पढ़ना, लिखना और सीखना शामिल है। डा तोमर ने बच्चों से स्वतंत्रता आंदोलन, संविधान और उसकी मूल अवधारणा के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे स्वच्छता के प्रति सजग रहें और लोगों को भी जागरूक करते रहें। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपने करियर के प्रति भी सचेत रहें और अभी से लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति के लिए प्रयास करें। मध्यप्रदेश की चर्चा करते हुए उन्होंने यहां के कृषि उत्पादन और कृषि कर्मण अवार्ड के बारे में बताया। डा तोमर ने प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, प्रभारी राजेंद्र रघुवंशी, सुमिता द्विवेदी, संजय लायल सहित अन्य शिक्षकों से भी चर्चा की।
*💫🌈बच्चों को पर्यावरण, स्वच्छता सहित दी करियर की सलाह**💫🌈नवभारत साक्षरता मिशन के ब्रांड एंबेसडर का दौरा*
August 02, 2024
0