नर्मदापुरम। अधिवक्ता संघ सचिव मनोज जराठे ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम के सदस्य चंदन सिंह चौहान के साथ ग्राम पतलई कला तहसील डोलरिया निवासी लल्लू उर्फ यशवंत सिंह चौहान एवं निर्भय सिंह बल्लू के द्वारा मारपीट,गाली गलौज किए जाने एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्रकरण में पैरवी भी न करने की धमकी दी गई lएवं इस संदर्भ में पूर्व में थाना डोलरिया में उनके द्वारा रिपोर्ट भी कराई गई हैl इस संबंध में जिला अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम के द्वारा संज्ञान लेते हुए,पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरन सिंह को आज उक्त आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने हेतु,ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दीपक जैन,उपाध्यक्ष मनोज यादव,सह सचिव क्षमा चौहान,कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा,ग्रंथपाल पी डी चौरे कार्यकारिणी सदस्य सी,के, कुरापा, सौरभ तिवारी प्रकाश कुशवाहा,दीपक सोन अभिषेक दिक्षित,वरिष्ठ अधिवक्ता रमन पालीवाल,अजय तिवारी,रोहित पालीवाल,नितेश गौर,संजय दुबे, रत्नेश दुबे,राजेश अग्रवाल, विवेक शर्मा,रामकुमार दुबे,चंदन सिंह चौहान,शादाब खान, जितेंद्र पटेल और भी अन्य अधिवक्ता मौजूद रहेl
*💫🌈जिला अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को सोपा ज्ञापन*
August 02, 2024
0