.
नर्मदापुरम। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पिपरिया के न्यायालय द्वारा आरोपी जितेन्द्र उर्फ जित्तू सपेरा को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत 02 वर्ष का कारावास एवं 2000 रूपये के अर्थदण्ड से से दण्डित किया गया। जिला अभियोजन अधिकारी राज कुमार नेमा ने बताया कि दिनांक 10.02.2020 को जीआरपी चौकी पिपरिया के प्रभारी बी.एम. द्विवेदी द्वारा प्लेटफार्म चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 03 पर स्थित मुसाफिर खाने में एक व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराह स्टाफ द्वार घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम जितेंद्र उर्फ जित्तू सपेरा निवासी तिलक वार्ड पिपरिया होना बताया, उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास कमर के पीछे दाहिनी तरफ फुल पेंट में खुसा हुआ लोहे का खटकेदार चाकू मिला जिसे पुलिस द्वारा आयुध अधिनियम की धारा 04 की अधिसूचना के अनुपालन में जप्त किया गया तथा अभियुक्त जितेंद्र सपेरा के विरुद्ध धारा 25 आयुध अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना उपरांत चालान न्यायालय मे पेश किया गया। उक्त मामले में विचारण के दौरान अभियोजन ने न्यायालय में स्वतंत्र सक्षियो, पुलिस साक्षियो के कथन कराए, न्यायालय में अभियोजन द्वारा प्रस्तुत तर्को से सहमत होकर माननीय न्यायालय ने आरोपी जितेन्द्र सपेरा को धारा 25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत 02 वर्ष का कारावास एवं 2000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में शासन की ओर से सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी चौधरी विक्रम सिंह द्वारा पैरवी की गई।*
.