Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫समेरिटंस के पूर्व छात्र के एसी को अमेरिका में पेटेंट*........*🌈💫ब्लोअर को अपडेट कर बिजली की खपत को किया कम, लागत में घटी*

नर्मदापुरम। समेरिटंस के एक पूर्व छात्र ने अमेरिका के विशाल और ऊंचे भवनों में उपयोग के लिए एक ऐसा एसी उत्पाद तैयार किया है, जो न केवल बिजली की खपत को कम करता है बल्कि वर्तमान में बाजार में मौजूद एसी से उसकी लागत भी बहुत कम है। उसके इस उत्पाद को यूएसए की सरकार ने हाल ही में पेटेंट अवार्ड भी जारी कर दिया है। उसके इस उत्पाद का व्यावसायिक उत्पादन भी प्रारंभ हो चुका है। और उसकी बिक्री भी भारी मात्रा में हो रही है। इस संबंध में समेरिटंस गु्रप आफ स्कूल्स के डॉ आशुतोष कुमार शर्मा ने बताया कि अमित परसाई ने स्कूल ने वर्ष 2005 में कक्षा 12वीं में वर्ष टॉप किया था। बाद में उसने मेनिट और फिर आईआईटी मुंबई ने इंजीनियरिंग की डिग्री की। वर्तमान में वह यूएसए की एक कंपनी में चैन्नई में कार्यरत है। उसने अमेरिका की हाईराइज बिल्डिंग में उपयोग किए जाने वाले एसी उत्पाद के ब्लोअर को कुछ इस तरह डिजाइन किया कि इससे बिजली की खपत लगभग आधी हो गई। इस उत्पाद को उसने एसी रूफ टॉप यूनिट नाम दिया है। इसकी मार्केट कीमत करीब 20 हजार डॉलर है। अमेरिका में वर्तमान में इस तरह के अन्य उत्पादों की कीमत इससे 10 से 20 प्रतिशत तक अधिक है। अमित परसाई ने दूरभाष पर बताया कि इस उत्पाद से बिजली की भारी बचत होती है इसीलिए से बहुत पसंद किया जा रहा है। अभी तक इसकी 30 हजार से अधिक यूनिट कंपनी द्वारा बेची जा चुकी है। मार्केट में उपयोग और हमारे दावों के परीक्षण के बाद सरकार द्वारा हमें पेटेंट भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम वर्तमान में तीन से चार प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। शीघ्र ही कुछ और उत्पाद बाजार में आ सकते हैं। अमित की इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पर डॉ आशुतोष शर्मा, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, विक्रांत खम्परिया, आरके रघुवंशी सहित समेरिटंस परिवार ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 
------------------------

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.