नर्मदापुरम। श्री कान्यकुब्ज महिला मंडल द्वारा बी.टी.आई शासकीय प्राथमिक शाला में बच्चों को लेखन पुस्तिका और लेखन सामग्री का वितरण किया गया। सभी सदस्यों के सहयोग से यह कार्यक्रम सुचारु रूप से पूर्ण हुआ। कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में श्रीमती मीना अवस्थी, रश्मि दीक्षित, सरला मिश्रा ,बानी मिश्रा, अनुजा मिश्रा, रेखा मिश्रा, संध्या अवस्थी ,पुनीता पांडे ,माला पांडे, मोना पांडे, प्राची शुक्ला ,रेखा शुक्ला , नमिता शुक्ला, प्रीति दीक्षित, अराधना शुक्ला,कीर्ति तिवारी, निवेदिता दीक्षित ,ज्योति दीक्षित, गिरजा शुक्ला, रेखा अवस्थी, पूर्णिमा तिवारी ने सहयोग दिया।
*🌈💫बच्चों को लेखन पुस्तिका और लेखन सामग्री का वितरण किया*
July 19, 2024
0