नर्मदापुरम/इटारसी। जिला नर्मदापुरम की हॉकी के लिए फिर गौरव करने का पल आया है। मप्र की जूनियर पुरुष टीम में नर्मदापुरम जिले से एक खिलाड़ी, सब जूनियर में एक और सब जूनियर महिला टीम में एक खिलाड़ी का चयन हुआ है। इस तरह से मध्यप्रदेश की हॉकी टीमों में शहर के तीन खिलाड़ी चयनित हुए हैं। आज 19 जुलाई को ये खिलाड़ी जबलपुर से विभिन्न प्रतियोगिता के लिए रवाना होंगे।जिला हॉकी संघ के सचिव कन्हैया गुरयानी ने बताया कि जूनियर पुरुष टीम के लिए प्रशांत राजपूत का चयन हुआ है। टीम 19 जुलाई की शाम को जबलपुर से अमरकंटक एक्सप्रेस द्वारा राजनांदगांव जायेगी। इसी तहर से सनी सेन को सब जूनियर पुरुष टीम के लिए और एकता जखोटिया का चयन सब जूनियर महिला टीम के लिए हुआ है। सब जूनियर पुरुष एवं महिला मध्य प्रदेश टीम का सूरत के लिए प्रस्थान 19 जुलाई 2024 को दोपहर में जबलपुर से होगा।
टीम में इटारसी के खिलाडिय़ों का चयन होने पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, डीएचए के मार्गदर्शक एससी लाल, नर्मदापुरम जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष प्रशात जैन, कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी, जयराज सिंह भानू, सर्वजीत सिंघ सैनी, साजिद मलिक, रविन्द्र जोशी, मयंक जेम्स, मो. जाफर सिद्दीकी, आरिफ खान, डॉ. ताविश अरोरा, हरप्रीत सिंघ छाबड़ा, राकेश जाधव सहित संपूर्ण सदस्यों ने खिलाडिय़ों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।