नर्मदापुरम/कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर सेंट जोसेफ हायर सेकेण्डरी स्कूल के पास से गोंचीतरोंदा की तरफ जाने वाली रोड जो बहुत जर्जर हो गई थी और दो हिस्सों में बंट गई थी। ढाई महीने पहले इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था परंतु बाद में बंद हो गया। इटारसी की शीतल दयाल ने रोड का निर्माण कार्य पुन: शुरू करने हेतु कलेक्टर सोनिया मीना से अनुरोध किया था। शीतल दयाल ने बताया था कि रोड ढाई महीने से निर्माणाधीन है। दो दिन से जाम की स्थिती निर्मित होk रही है रोजाना सुबह से रात तक इस तरह की स्थिति निर्मित होने से दुर्घटना होने की भी आशंका बनी हुई है। रोड का निर्माण रेलवे के अधिकार क्षेत्र में आता है। यदि रोड का निर्माण नहीं हुआ तो बारिश में इलाके में तबाही मच सकती है। कलेक्टर सोनिया मीना ने इटारसी तहसीलदार को रोड का निर्माण कार्य पुन: शुरू करवाने हेतु निर्देश दिए गए। रोड का निर्माण कार्य रेलवे के जिम्मे था। इटारसी एसडीएम टी प्रतीक राव ने कलेक्टर के निर्देश पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की ओर रोड बनाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि उक्त रोड लगभग 1 किलोमीटर है और रेलवे के अधीपत्य में है। रेलवे के अधिकारियों ने निर्देश प्राप्त होने के पश्चात रोड का कार्य शुरू करा दिया है।एवं आश्वासन दिया गया है कि 15 दिन में रोड बनकर तैयार हो जाएगी। रोड का निमार्ण कार्य शुरू होने पर शीतल दयाल ने कलेक्टर को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।
*💫🌈कलेक्टर ने निर्देश पर इटारसी से गोंची तरोंदा की ओर जाने वाली सडक का निर्माण कार्य शुरू*
July 08, 2024
0