नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्ण मूर्ति के दिशा निर्देशन में एवं डीडी पूजा नागले के मार्गदर्शन में व बोरी अधीक्षक विनोद वर्मा के कुशल नेतृत्व में एसटीआर की डाॅग स्क्वैड टीम के द्वारा वन परिक्षेत्र क्षेत्र इटारसी के अंतर्गत वागदेव ,धन्यवाद बेरीयल ,रानीपुर सहित नया चीचा में स्टाफ के साथ गस्ती कार्य किया गया।साथ ही स्कूल के बच्चो को वन एवं वन्य प्राणी हेतू जागरूक करते हुए समझाईस दी गईं ।
*💫🌈सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डाॅग स्क्वैड टीम ने इटारसी वन परिक्षेत्र मे गश्ती कर चेकिंग की*
July 07, 2024
0