नर्मदापुरम। समेरिटन्स की छात्रा चारु चिचाम रूस में आयोजित चिल्ड्रन एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतकर शहर लौटी तो रेलवे स्टेशन पर उसका भव्य स्वागत किया गया।ज्ञात रहे कि रूस के याकूतस्क शहर में आयोजित 8वीं चिल्ड्रंस ऑफ एशिया कुराश खेल में समेरिटन्स स्कूल की छात्रा चारु चिचाम ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक अर्जित किया। चारु मंगलवार को वापस लौटी। इस दौरान उसकी कोच वैशाली तिवारी, एनसीसी के सूबेदार अथर्व हुसैन, हवलदार आमिर असरफ, विजय श्रीवास्तव आदि ने उसका स्वागत किया।
*💫🌈रूस से पदक लेकर लौटी चारु का भव्य स्वागत*
July 10, 2024
0