Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈परम वेयर हाउस सनखेड़ा में बने मूंग उपार्जन केन्द्र पर वेयर हाउस संचालक द्वारा की जा रही किसानों के साथ लूट*

नर्मदापुरम।मूंग उपार्जन हेतु ग्राम सनखेड़ा स्थित परम वेयर हाउस को उपार्जन केंद्र बनाया गया है जहां अपनी उपज विक्रय हेतु पहुंच रहे  किसान को वेयर हाउस संचालक अग्रवाल की मनमानी के चलते लूट का शिकार होना पड़ रहा है। वेयर हाउस संचालक तुलाई हेतु शासन द्वारा तय नियमों को अनदेखा कर प्रति क्विंटल पर 100से 200ग्राम तक अधिक तुलवा रहे हैं नियमानुसार 50.550 की तुलाई होनी चाहिए किंतु वेयर हाउस संचालक अग्रवाल 50.700 से 50.800 तक तुलाई करवा रहे हैं आपत्ति लेने पर किसानों से कहते हैं जिसे समस्या है अपनी मूंग मंडी में तुलवा ले यहां ऐसे ही चलेगा।भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक महालहा द्वारा किसानों  की ओर से वेयर हाउस संचालक की SDM इटारसी को शिकायत करने पर 10जुलाई को सक्षम अधिकारियों ने वेयर हाउस का निरीक्षण किया जहां उन्होंने भी निर्धारित सीमा से अधिक वजन कट्टियों में पाया जिसके कारण शिकायतकर्ता किसानों की उपस्थिति में केन्द्र निरस्त करने हेतु पंचनामा भी बनाया गया।शिकायतकर्ता किसानों की मांग है उनका जो अनाज वेयर हाउस संचालक ने अपनी मनमानी के चलते अधिक लिया है वह या तो वापस मिले अथवा उसका भुगतान किसान को खाते में मिले।किसानों की ओर से भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा ने शासन से मांग की है की है कि अधिकारियों सहित किसानों की एक संयुक्त समिति बने जो समय समय पर उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करे ताकि किसानों को उपज विक्रय में  इस तरह लूट का शिकार न होना पड़े।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.