नर्मदापुरम् ।निजी स्कूलो द्वारा स्वराब वाहनों का उपयोग, पाठ्यपुस्तको, यूनिफॉर्म एवं अन्य जैक्षणिक सम के क्रय हेतु पालको पर अनुचित दवाब बनाने के सम्बन्ध में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने जिला अधिकारी कार्यालय मे प्रदर्शन उपरांत ज्ञापन सौपा। अभाविप ने सौपे गये ज्ञापन मे जिले के निजी स्कूलो के सम्बन्ध में ज्ञापन मे लेख किया है।जिले में कई निजी स्कूल संचालक अपनी मनमानी कर साराव वाहन एवं प्राइवेट (निजी) वाहनो से छात्रों का आवागमन करवा रहे हैं एवं ना ही इनके पास पार्किंग इत्यादि मूलभूत आवश्यकता उपलब्ध है जो कि अनुचित है। जिले में कई निजी स्कूल संचालक म.प्र. शासन द्वारा बनाये नियमो का साफ़ साफ़ उल्लंघन कर रहे हैं। जैसे एन.सी.आर.टी. की पुस्तको का उपयोग जा करना एवं पुस्तको पर दुकानदारों से कमीशन खोरी का कार्य निरंतर किया जा रहा है तथा अविभावको से स्कूल द्वारा सुनिश्चित दुकानों से ही पुस्तक लेने का दबाव बनाया जा रहा है।विद्यालयों में कई निजी स्कूल संचालक विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म प्रति दो वर्ष में परिवर्तन कर देते है, एवं उनका भी क्रय हेतु निर्धारित दुकान तय करना मनमानी है। जिले भर में निजी स्कूल संचालक अविभावको से मनमानी फीस वसूल रहे हैं. यह डर साल अपनी फीस बिना सस्कारों नियमों का पालन ना करके हर सात फीस में बढ़ोतरी करते जा रहे हैं एवं अविभावको किन सुविधाओं के लिए फीस दे रहे हैं उसका भी मापदंड उन्हें नहीं बताया जा रहा है।जिले भर में संचालित ऐसे कई विद्यालय है जो शासन द्वारा मान्यता के लिए निर्धारित मापदंडो के दायरे में नहीं है फिर भी स्कूल संचालित हो रहे हैं ऐसे स्कूलों की जांच कर कार्यवाही की जावे। इन सभी बिन्दुओं के लिए एक सक्षम अधिकारी के नेतृत्व में सभी प्राइवेट निजी स्कूलों की जांच की जावे जो औवित परीक्षण के द्वारा सभी विद्यालयों की जांच करे और इसकी जांच सार्वजानिक की जावे। जिससे कि अविभावको को शासन प्रशासन पर विश्वास बना रहे।
*🌈💫अभाविप ने निजी स्कूलो की मनमानी के विरुद्ध ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग की*
July 03, 2024
0