Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫सागौन से लदी दो पिकअप और मोटरसाइकिल जब्त करने के बाद मामला ठंडे बस्ते मे*.......*🌈💫छ माह मे भी आरोपियों तक नही पहुच सकी वन विभाग की टीम*...*💫🌈सिवनीमालवा वन विभाग के अधिकारी की कार्यवाही पर उठते सवाल*

नर्मदापुरम (नेहा मालवीय)। इन दिनों सामान्य वन मंडल नर्मदापुरम मे लापरवाही का आलम इस कदर है।कि वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा अवैध कटाई के मामलो मे आरोपियों को पकडने मे हीला हवाली तक की जा रही है। ऐसा ही एक मामला सिवनीमालवा वन परिक्षेत्र का सामने आया है।जहा पर आमाकटारा सकिॅल     के डिप्टी रेजंर बी एल अहिरवार और उनकी टीम ने जान माल की परवाह किये बगैर सागौन माफियाओ से सीधा आमना सामना कर दो पिकअप और एक मोटर साइकिल हरई जोड के समीप से  जनवरी -फरवरी माह मे सागौन सहित जब्त की थी।लेकिन इस गंभीर मामले मै वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा माफियाओ को पकडने की बजाय इस मामले को ठंडे बस्ते मे डालकर वन विभाग ने इतिश्री कर ली ।ना ही जब्त वाहनो के चेसिस नबंर व वाहन नबंरो की जांच की गई ना ही आरोपियों तक वन टीम पहुच सकी।छ माह बाद भी वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा सागौन माफियाओ तक नही पहुचना वन विभाग की कार्य शैली पर प्रश्न चिह्न लगा रहा है...?गौरतलब रहे कि निचले स्तर के वन कर्मचारी दिन रात जंगलो की रखवाली कर जान हथेली पर रख जंगल को बचाने मे लगे है।वही उच्च स्तर के वन अधिकारी उनकी कार्यवाहियो पर पानी फेरते नजर आ रहे है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.