नर्मदापुरम| रजक समाज के अखिल भारती धोबी महासंघ (एबीडीएम) ने परमहंस घाट स्थित संत गाड़गे महाराज मंदिर में बैठक की। बैठक में 14 जुलाई को नरसिंहपुर में होने वाले राज्यस्तरीय सभा में शामिल होने की तैयारी की रूपरेखा तय की। एबी डीएम जिलाध्यक्ष महेश बाथरे ने गाड़गे बाबा की पूजा अर्चना की। नगर अध्यक्ष मनीष परदेसी ने प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान से रजक समाज को जोड़ने की पहल की। परदेसी ने बताया रजक समाज एक पार्क गोद लेकर वृहद स्तर पर पौधे लगाएगा और उनकी देखभाल करेगा। बैठक में अन्य सामाजिक मुद्दों पर चर्चा और प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश बाथरे, मुन्नालाल रजक, लल्लू मालवीय, मदन मालवीय, ललता मालवीय, चंद्रभान कन्नौजिया, रामगोपाल मालवीय, अमित मालवीय, मनीष परदेसी, संतोष भारके, अनिल बनोरिया, कमलेश मालवीय, दीपेश सोनिया, शंकर परदेसी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
*🌈💫रजक समाज ने संत गाड़गे मंदिर में की बैठक*
July 11, 2024
0