नर्मदापुरम। 22911/22912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस में आम यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से स्थायी रूप से कोचों का परिवर्तन किया जा रहा है। इस परिवर्तन के अंतर्गत दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच हटाए जाएंगे और उनकी जगह दो सामान्य कोच जोड़े जाएंगे। यह परिवर्तन 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस में 12 नवंबर 2024 से और 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस में 14 नवंबर 2024 से प्रभावी होगा।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि कोच विन्यास परिवर्तन के पश्चात् इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 रसोइयान(पेंटरीकार), 01 जरेटर कार एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे। इस परिवर्तन से आम यात्रियों को अधिक सुविधा और स्थान उपलब्ध हो सकेगा। भोपाल मंडल यात्रियों की सुविधाओं को प्राथमिकता देने हेतु निरंतर प्रयासरत है।
*🌈💫इंदौर-हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस में 2 सामान्य श्रेणी के कोच जोड़े*
July 11, 2024
0