नर्मदापुरम/देश में महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के लगातार बढ़ रहे प्रकरणों को ध्यान में रखते हुए सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिये टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। हरदा में संभागायुक्त श्री के.जी. तिवारी की उपस्थिति में अन्नापुरा स्कूल में छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिये टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया गया। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह भी इस अवसर पर मौजूद थे। कमिश्नर श्री तिवारी ने इस अवसर पर छात्राओं को इस टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया। उन्होने छात्राओं को समझाया कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर ह्यूमन पेपीलोमा वायरस के संक्रमण के कारण होता है। यदि सही समय पर इस रोग का उपचार किया जाए तो इस रोग से प्रभावित महिलाओं की जान बचाई जा सकती है।
*💫🌈कमिश्नर श्री तिवारी की मौजूदगी में कैंसर से बचाव हेतु टीकाकरण कार्यक्रम शुरू*
July 11, 2024
0