Type Here to Get Search Results !

Video

*☄️⚡संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम ने किया आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण*


नर्मदापुरम/ संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम एच० के० शर्मा, द्वारा सोमवार को जिला नर्मदापुरम अंतर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना-नर्मदापुरम शहरी में वार्ड कं0-17 अंगर्तत संचालित आंगनबाडी केन्‍द्र क्रं. 4 एवं 1 तथा वार्ड क्र. 18 अंगर्तत संचालित आंगनबाडी केन्‍द्र क्र 1,2,3,5 एवं 6 तथा वार्ड क्रं. 19 अंतर्गत संचालित आंगनबाडी केन्‍द्र क्र.1 का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान माह जुलाई-2024 में दिनांक 11 से 22 जुलाई तक आयोजित हो रहे, शारीरिक माप अभियान का अवलोकन किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र में उपस्थित बच्चों का रेण्डम आधार पर समक्ष में वजन एवं ऊंचाई ली जाकर शारीरिक माप लिया गया तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पोषण ट्रेकर एप में दर्ज बच्चों के वजन एवं ऊंचाई का सत्यापन भी किया गया। संयुक्त संचालक द्वारा बच्चों का सही-सही शारीरिक माप लेने तथा शुद्ध व सटीक ऑकड़े पोषण ट्रैकर एप में दर्ज करने हेतु निर्देश दिये गये। कुपोषित बच्चों पर विशेष निगरानी रखने, आवश्यक उपचार कराने, स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर आवश्यक 5 प्रकार की दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती करने हेतु निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन एवं हितग्राहियों को प्रदाय की जा रही आईसीडीएस की सेवाओं से संबंधित आवश्यक जानकारी ली गई। विभागीय संपर्क एप एवं पोषण ट्रैकर एप में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा दर्ज की जा रही विभिन्न जानकारियों का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नियमित रूप से निर्धारित समय पर आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने, आंगनबाड़ी केन्द्र की साफ-सफाई रखने एवं बच्चों को निर्धारित मीनू अनुसार समय पर गर्म ताजा पका नाश्ता/भोजन प्रदाय करने तथा समस्त पात्र हितग्राहियों को आईसीडीएस एवं विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया। संपर्क एप में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करने के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.