नर्मदापुरम। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ जिला नर्मदापुरम के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर सोनिया मीना से भेंट कर किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया। विस्तृत चर्चा की गई 1 जिन किसानों ने स्लॉट बुक कर दिया था और किन्हीं र्काणो से अपनी मूंग की उपज नहीं बैच पाए और उनकी स्लॉट बुकिंग की समय अवधि समाप्त हो गई उन सभी किसानों की समय अवधि पुनः बढ़ाई जाए! जिन किसानों की मूंग की उपज 8 कुंटल प्रति हेक्टेयर से तुलाई हुई है ।उन किसानों को 4 कुंटल प्रति हेक्टेयर स्लॉट बुकिंग करने अपनी मूंग बेचने का अवसर पुन् दिया जावे।जिससे वह अपनी शेष उपज 12 कुंतल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से बैच सके। शनिवार एवं रविवार को किसान की बेची गई उपज का बिल बनवाने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर बैठकर बिल बना सके एवं पोर्टल की साइट भी खुली राखी जावे। किसानों की मूंग फ्लैट कांटों पर तुलाई की जावे।किसानों को 10 घंटे खेती के लिए रेगुलर बिजली सप्लाई की जावे नवीन सर्विस स्टेशनों की शीघ्र कार्य पूर्ण किया जावे।जिले में नकली खाद नकली पेस्टिसाइड दवा बेचने वाले दुकानदारों पर कृषि विभाग द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जावे। जैसी समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई कृषि उपसंचालक जे आर हेडाऊ से भी भेंट हुई।सभी विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई। प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के प्रदेश मंत्री रमाकांत मीणा प्रांतीय मंत्री विनोद चौरसिया जिला अध्यक्ष शिवराज राजोरिया जिला उपाध्यक्ष कमल पटेल भोला मीना जिला कार्यकारिणी सदस्य अजय दुबे महेश उपाध्याय ब्लॉक अध्यक्ष पिपरिया उपस्थित रहे।
*💫🌈किसानो की समस्याओ को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा*
July 12, 2024
0