Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈शिक्षा विभाग की विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न, शाला से अनुपस्थित शिक्षकों पर होगी कार्यवाही*

  नर्मदापुरम् /सिवनीमालवा। संभाग आयुक्त नर्मदा पुरम एवं जिला कलेक्टर नर्मदा पुरम से समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश अनुसार विकासखंड सिवनी मालवा में शिक्षा विभाग की विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक दिनांक 12 जुलाई 2024 को श्रीमती सरोज सिंह परिहार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की उपस्थिति में संपन्न स्थानीय जनपद सभागृह में संपन्न हुई जिसमें 16 हाई स्कूल एवं 14 हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे  एसडीम ने बताया कि संकुल प्राचार्य नियमित रूप से संकुल की अधीनस्थ शालाओं का निरीक्षण करें तथा अनुपस्थित शिक्षकों का प्रतिवेदन बनाकर कार्रवाई हेतु वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्ताव भेजें एसडीएम ने बताया कि मेरे द्वारा विगत दिवस प्राथमिक शाला भमेडी एवं बराखड का औचक निरीक्षण किया था। स्कूल में शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे संकुल प्राचार्य से पूछा कि आपके द्वारा क्या कार्रवाई की गई है। शाला परिसर में वृक्षारोपण वायुदुत एप्प के से किया जाना है। सभी प्राचार्य एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाएं ,30% से काम परीक्षा परिणाम लाने वाले अतिथि शिक्षकों के बारे में भी जानकारी ली गई। विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह रघुवंशी ने बेस् लाइन टेस्ट की जानकारी ली संकुल के अंतर्गत जर्जर भवन की भी जानकारी ली गई। विकासखंड में जो जर्जर स्कूल है। उनमें अध्यापन कार्य नहीं कराया जाए आगामी बैठक में सभी संकुल प्राचार्य से वन टू वन चर्चा की जाएगी बैठक में विकासखंड के सभी संकुल प्राचार्य एवं प्राचार्य तथा कार्यालय से लिपिक विमल दीप कटारे एवं विष्णु प्रसाद लोबशी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.