नर्मदापुरम् ।पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए व वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्लांटेशन वीक मनाया गया। 08/ 07/24 से 13/0 8/ 24 तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के संदेश दिए गए ।प्लांटेशन वीक प्रारंभ करते हुए पहले दिन बच्चों ने "वृक्ष हमारे मित्र" विषय पर नाटक मंचन किया,दूसरे दिन पेंटिंग बनाकर प्रकृति को नजदीक से जाना,तीसरे दिन स्कूल प्रांगण में सीड वॉल बनाकर व पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण में अपना योगदान दिया, चौथे दिन क्विज कांटेस्ट में सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मंच से पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर दिए,पांचवें दिन प्रकृति के बचाव व सुझाव पर आधारित कविता पाठ बच्चों द्वारा किया गया, अंतिम छठवें दिन पर्यावरण व प्रकृति से संबंधित अमेजिंग फैक्ट्स असेंबली में बता कर विद्यार्थियों के ज्ञान को बढ़ाया गया। संपूर्ण कार्यक्रम को संबोधित करतेख हुए प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी ने विद्यार्थियों को बताया कि अगर हमें पर्यावरण को क्षतिग्रस्त होने से बचाना है तो अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने होंगे। पर्यावरण संरक्षण हमारी पहली जिम्मेदारी है ।हम सभी का दायित्व है कि हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ तथा हरा भरा हो। साप्ताहिक गतिविधि में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्राचार्य ने बधाई दी। कार्यक्रम में जनरल मैनेजर श्रीमती सोनल सोखी, उप प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी पलोहिया व समस्त स्कूल शिक्षकगण व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रभारी व संचालिका डॉक्टर नीतू तिवारी रहीं।
*🌈💫पर्यावरण संरक्षण हमारी पहली जिम्मेदारी: श्रीमती मोना चटर्जी, प्राचार्य*
July 16, 2024
0
Tags