नर्मदापुरम/बुधनी। सामान्य वनमंडल सिहोर जिले के डीएफओ मगन सिंह डाबर सहित वन विभाग की टीम की।मौजूदगी मे सोमवार को मृत बाघ के शावक का मंगलवार को वन विभाग के डिपो बुधनी मे अंतिम संस्कार किया गया ।ज्ञात हो कि सोमवार को बुधनी के मिडघाट मे ट्रेन से टकराकर एक बाघ शावक की मौत हो गयीं थी और अन्य बाघ शावक घायल हो गये थे।मंगलवार की सुबह मृत बाघ शावक का पीएम उपरांत अंतिम संस्कार डीएफओ मगन सिंह डाबर ,रेजंर महिपाल सिंह और वन विभाग की टीम की मौजूदगी मे वन विभाग के डिपो बुधनी मे किया गया।
*🌈💫ट्रेन से टकराकर मृत हुए बाघ शावक का अंतिम संस्कार डीएफओ की मौजूदगी मे हुआ*
July 16, 2024
0