*🌈💫दो सौ शंखों के नाद से गूंजा समेरिटंस परिसर*
July 11, 2024
0
नर्मदापुरम। नगर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था समेरिटंस, संस्कार और सनातन के उत्थान की दिशा में आए दिन नवाचार करती ही रहती है। हाल ही में चक्कर रोड मालाखेड़ी स्थित सांदीपनी परिसर के प्राइमरी विभाग द्वारा बच्चों से विशेष गतिविधि कराई गई, जिसकी चर्चा पूरे नगर में है। इस गतिविधि में प्राइमरी कक्षाओं के दो सौ से अधिक बच्चों ने एक साथ शंख नाद किया, जिससे पूरा परिसर गूंज गया। इस संबंध में प्राइमरी प्रभारी में श्रीवास्तव ने बताया कि कक्षा पहली से पांचवीं तक के सभी बच्चों को सुबह की प्रार्थना सभा में शंख लाने केलिए खा गया है। विद्यालय के अधिकांश बच्चे शंख लेकर विद्यालय आ रहे हैं। सुबह नियमित प्रार्थना के बाद बच्चों से शंख बजवाया जा रहा है। कई बच्चे जो अभी तक शंख बजाना नहीं जानते थे, वे शंख बजाना सीख चुके हैं। इस गतिविधि में बच्चों को बहुत आनंद आ रहा है।इस संबंध में पंडित अखिलेश केशवरे का कहना है कि नियमित रूप से शंख बजाने से व्यक्ति के फेफड़े स्वस्थ होते हैं। स्वांस रोग से छुटकारा मिलता है। इस बात को अब विज्ञान भी मान चुका है। साथ ही शंख से निकलने वाली ध्वनि से आसपास के वातावरण में मौजूद हानिकारक कीटाणु भी नष्ट हो जाते हैं और वातावरण स्वस्थ हो जाता है। व्यक्ति को नियमित रूप से शंख बजाना चाहिए। इस बारे में समेरिटंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डा आशुतोष शर्मा और प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत ने कहा कि बच्चों में सनातन संस्कार पैदा करने और उन्हें अध्यात्म की ओर ले जाने के लिए विद्यालय में नियमित रूप से इस प्रकार की गतिविधियां संचालित की जाती हैं।