नर्मदापुरम /बुधनी। बारिश का मौसम आते ही जहां-तहा वृक्षारोपण का काम शुरू हो गया है वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी प्रदेश में पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित एवं सक्रिय नजर आ रहे हैं।तो वही वन विभाग ने भी व्यापक पैमाने पर पौधारोपण को लेकर तैयारिया जोर शोर से शुरू कर दी है।इसी श्रंखला में सीहोर जिले की बुधनी में सामान्य वन परिक्षेत्र में भी लाखों पौधे का वृक्षा रोपण नर्मदा पुनॅ जीवन योजना के तहत किया जा रहा है। सामान्य वन परिक्षेत्र बुधनी के रेंजर महिपाल सिंह का कहना है कि हमने भी तैयारी शुरू कर दी है सूत्रों की माने तो सीहोर जिले के डीएफओ के दिशा निर्देशन में एवं बुधनी सामान्य वन परिक्षेत्र की एसडीओ सुकृति ओसवाल के मार्गदर्शन में एवं रेंजर महिपाल सिंह के नेतृत्व में बुधनी परिक्षेत्र लाड़कुई और रेहटी व बुधनी परिक्षेत्र में नर्मदा पुनर्जीवन के योजना के तहत लगभग 7 लाख पौधों का रोपण किया जा रहा है बताया जा रहा है कि पौधारोपण में साज, सागौन हररा , बहहरा बासं महुआ सहित अन्य प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जा रहा है सामान्य वन परिक्षेत्र बुधनी की एसडीओ सुकृति ओसवाल का कहना है कि हमारे द्वारा जंगल में पौधारोपण व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है।
*💫🌈बुधनी वन परिछेत्र में होगा* *व्यापक स्तर पर पौधा रोपण*...... *💫🌈लगभग 7लाख पोधो का होगा रोपण*
July 09, 2024
0