Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत खेड़ला ग्राम में की कचरे की सफाई*........*🌈💫खेड़ला में जल संवर्धन हेतु सोक पिट बनाने के लिये किया भूमिपूजन*

नर्मदापुरम । समीपस्‍थ ग्राम खेड़ला  में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत सरपंच सचिव के द्वारा ग्राम के मुख्‍य मार्ग पर फैले कचरे की सफाई कराई गई। ग्राम में हेडपंप के पास  सोक पिट निर्माण हेतु पूजन किया गया । जनपद पंचायत के ब्‍लाक समन्‍वयक रामकुमार गौर ने बताया कि ग्राम पंचायतों में हेंडपंप के पास सोक पिट अथवा लीच पिट का निर्माण कराया जाता है जिससे कि हेंडपंप से निकलने वाले पानी से जल  भराव नहीं हो। जो अरिरिक्‍त पानी बहते रहता है उससे रीचार्ज होते रहता है। आपने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ऐसे हेंडपंप जहां पानी बह रहा है उस जगह का चिन्‍हांकन कर लीच पिट अथवा सोक पिट का निर्माण करा रहे हैं। ग्राम खेड़ला  में सरपंच प्रभा बाई परसराम यादव सचिव वंदना चौरे सहायक सचिव अनिल मेहरा ग्राम के समाजसेवी उमाशंकर मीना एवं अन्‍य ग्रामवासियों के द्वारा ग्राम को साफ सुथरा रखने हेतु समय समय पर कार्य किये जा रहे हैं इसी तारम्‍य में आज गांव की सफाई कराई गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.