Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫पथरौटा पुलिस ने 13 जुआरियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया*..........*🌈💫जुआरियों के कब्जे से 60,230 रूपये नगद सहित तीन चार पहिया वाहन जब्त*

 नर्मदापुरम/इटारसी।जिले के पुलिस कप्तान.डॉ. गुरकरण सिंह के दिशा निर्देशन एवं एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन , एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में पथरौटा  थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संजीव पंवार और उनकी टीम ने ग्राम कूकडी में जुआ खेलते 13 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बताया गया कि  मुखबिर सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जुआ पकड़ने टीम गठित की गई। टीम में उपनिरीक्षक थाना प्रभारी पथरौटा संजीव पंवार के नेतृत्व में घटना स्थल ग्राम कूकडी के जंगल पहुंचकर घेराबंदी कर रेड की।जहाँ जुआ खेलते जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जुआ फंड से 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने शेख सलमान पिता शेख समीम निवासी पीपल मोहल्ला इटारसी  तरूण पिता प्रेमनारायण रघुवंशी निवासी बानापुरा सिवनी मालवा राजकुमार पिता झुम्मकलाल चौरे निवासी गौची तरोंदा, संजय कुमार पिता मनोहरीलाल लोधी निवासी गाजनपुर थाना सिवनी मालवा. तौफीक पिता रफीक शाह निवासी नंदरवाडा मदन राजपूत पिता आधार सिंह राजपूत निवासी माखन नगर बाबई  शम्भू दयाल मांडवी पिता दगरू मांडरी निवासी नंदरवाडा 8. सचिन मालवीय पिता संतोष मालवीय निवासी राजीव नगर रसूलिया नर्मदापुरम संतोष पिता हरिशंकर लोवंशी निवासी नंदरवाडा  सादिक शाह पिता खालिक शाह निवासी नंदरवाडा. भोजराम चौहान निवासी माखन नदर हकीम खान निवासी ग्राम कूकडी. शाहीद खान निवासी ग्राम नंदरवाडा थाना सिवनी मालवा को गिरफ्तार किया। जुआरियों के कब्जे से जुआ  राशि 60,230 रूपये एवं तीन चार पहिया वाहन कीमती 10 लाख रूपये एवं तीन दो पहिया वाहन कीमती 63 हजार रूपये कुल मशरूका 1123230 रूपये का जप्त किया गया। आरोपियो के विरूध्द अपराध क्रमांक 133/24 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पथरौटा उनि संजीव पंवार, सउनि दुर्गेश मालवीय, सउनि रेखा मुनिया, सउनि चंद्रशेखर पाराशर, प्र.आर. दिनेश उइके, प्र.आर. प्रकाश परते, प्र.आर. विनोद लिखितकर, आर. टीटू मर्सकोले, संदीप, अनिल, धीरज राठौर, अनुज, संजय कुशवाह का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.