नर्मदापुरम। शासकीय विधि महाविद्यालय नर्मदापुरम ,के विद्यार्थियों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्लास्टिक मुक्त परिसर के विचार को मूर्त रूप प्रदान करने हेतु महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया ।सफाई अभियान में महाविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामुदायिक प्रतिबद्धता का विकास करना। सफाई अभियान के दौरान विधि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर कल्पना भारद्वाज एवं सहायक प्राध्यापक राजदीप सिंह भदोरिया ने पर्यावरण को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। कार्यक्रम में मनोज शर्मा ,साक्षी यादव, कविता राजपूत, स्वाति ,जुगल एवं अन्य विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
*💫🌈शासकीय विधि महाविद्यालय, नर्मदापुरम में प्लास्टिक मुक्त परिसर अभियान*
June 10, 2024
0