नर्मदापुरम। जल गंगा संवर्धन अभियान 05 जून से 16 जून 2024 तक होने वाले कार्यो की सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन की बैठक् में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत होने वाली गतिविधि की जानकारी ली व जनपद क्षेत्रांतर्गत किये जाने वाले जल सरक्षंण एवं संवर्धन कार्यो की विस्तृत समीक्षा की जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रुति चौधरी द्वारा जल संरक्षण एवं संवर्धन अंतर्गत पूर्व से प्रचलित कार्यो में कार्य काराकर 16 जून तक पूर्ण होने वाले कार्यो की रूपरेखा से अवगत कराया साथ ही अभियान अंतर्गत नवीन कार्य लिये जाने की भी विधायक को जानकारी प्रदाय की । माननीय विधायक जी द्वारा पूर्व से प्रचलित कार्यो में अमृतसरोवर निर्माण कार्यो एवं अन्य विभाग लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अंतर्गत नल जल योजना की कार्यवार समीक्षा कर कार्य को समय सीमा में पूर्ण कराने हेतु निर्देषित किया गया साथ ही उक्त अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जन-जन को शामिल करने हेतु कहा गया जिससे जल संरक्षण एवं सवंर्धक के कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके । उक्त बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्री रितेष जैन, जनपद उपाध्यक्ष श्री राम रघुवंषी, जनपद सदस्यगण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रुति चौधरी, तहसीलदार राकेश खजुरिया, जनपद पंचायत से सहायक यंत्री रूपेष नागलें, अति. कार्यक्रम अधिकारी राकेष नागर, जल ग्रहण क्षेत्र प्रंबधन से अनुविभागीय अधिकारी, उद्यानिकी विभाग से सहायक उद्यानिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से उपयंत्री एवं अन्य समस्त विभागों के विकासखण्ड अधिकारी उपस्थित थे ।
*💫🌈जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने की समीक्षा*
June 10, 2024
0