Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈पमरे ने दो माह में 1400 करोड़ रूपये से अधिक ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू अर्जित किया*

जबलपुर। महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में तथा प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एवं प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक के निर्देशन में वाणिज्य/परिचालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कार्य करते हुए जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों में रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। महाप्रबंधक के निरतंर बैठकों में समय-समय पर पश्चिम मध्य रेल की ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू से सम्बंधित कार्यो की समीक्षा जिसमें विशेषकर गुड्स ट्रैफिक को बढ़ाने के लिए कारगर उपायों को सुनिश्चित कर विभागों द्वारा समुचित सम्रग प्रयास किये जा रहे है।इस वित्तीय वर्ष के अप्रैल एवं मई माह में पश्चिम मध्य रेल ने कुल रुपये 1414 करोड़ का ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू अर्जित किया है। जिसमें मद वाइस आय पर नजर डालें तो यात्री यातायात से रुपये 413 करोड़ माल यातायात से रुपये 930 करोड़, अन्य कोचिंग मद में रुपये 32 करोड़ एवं विविध आय यानि संड्री से रुपये 39 करोड का रेलवे राजस्व प्राप्त किया है।अकेले मई माह में पश्चिम मध्य रेल ने 727 करोड़ रूपये ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू अर्जित किया। जिसमें यात्री यातायात से रुपये 217 करोड़, माल यातायात से रुपये 476 करोड़ अन्य कोचिंग मद में रुपये 17 करोड़ एवं विविध आय यानि संड्री से रुपये 17 करोड का रेलवे राजस्व प्राप्त किया है।पश्चिम मध्य रेलवे तीनों मण्डलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा द्वारा रेलवे राजस्व वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.