नर्मदापुरम। रेलवे सुरक्षा बल नर्मदापुरम के द्वारा ट्रेन से गिरे एक युवक को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल भिजवाया गया।बताया जा रहा है रेलवे सुरक्षा बल नर्मदापुरम को एक युवक के ट्रेन से गिरने की सूचना मिलने पर तत्काल रेल्वे सुरक्षा बल नर्मदापुरम के एएसआई एम एस चौधरी, अपने स्टाफ के साथ आदमगढ खंती पोल क्रमाक 762 पर पहुचे तो देखा एक युवक गंभीर अवस्था मे पटरी किनारे पडा हुआ है तत्काल एंबुलेंस को सूचित कर आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक एम एस चौधरी ने अपने स्टाफ के साथ स्वंय स्ट्रेचर थामा और घायल युवक को एबूंलेस तक लाकर उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया आरपीएफ के इस सराहनीय कार्य की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।
*💫🌈रेल्वे सुरक्षा बल नर्मदापुरम ने किया सराहनीय कार्य*.........*💫🌈ट्रेन से गिरे युवक को घायल अवस्था मे अस्पताल पहुंचाया*
June 13, 2024
0