Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫लूट की नियत से बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास*

नर्मदापुरम।  माननीय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश (जफर इकबाल) नर्मदापुरम के न्यायालय द्वारा आरोपी सुनील कीर पिता प्रभुदयाल कीर आयु- 24 वर्ष थाना बाबई को धारा- 302, 460, 394 भादवि. में तीनों धाराओं में तिहरा आजीवन कारावास एवं कुल 15000/-  रूपये अर्थदंड से दंडित किया। प्रकरण में जिला अभियोजन अधिकारी राजकुमार नेमा ने बताया कि फरियादी हरिनारायण चैरे ने रिपोर्ट लेख कराई कि वह ग्राम सांगाखेड़ा कला रहता है। पैतृक जमीन प्रेम नगर रोड पर है जहां बगीचा बना है एवं एक छोटा मकान (टपरिया) बनी है, जहां पर मेरी मां रामबाई अकेली रहती है। दिनांक 07/03/2023 को देखा कि उसकी मां रामबाई खेत के मकान के बाहर मृत अवस्था मे पड़ी है और दोनों पैर पिंडली से कटे होकर अलग अलग पडे़ है पास में ही एक कुल्हाड़ी खून से सनी हुयी तथा एक हसिया पड़ा था तब उसने वही से मेरे लड़के अंकित चैरे को फोन लगाकर बताया कि मंझले भैया से बात करा दे और मैंने मेरे मंझले भैया जयनारायण चैरे को फोन पर बताया कि भैया खेत पर आ जाओ माताजी के साथ बड़ी घटना हो गयी है तब गांव से मेरा भाई जयनारायण, लक्ष्मीनारायण भतीजा प्रशांत और मेरा लड़का अंकित सभी खेत पर आ गये तब हमने देखा कि मां रामबाई के दोनांे पैर पिंडली पर से कटे थे और दोनों पैर में पहनी चांदी की कड़ी कीमती करीब साठ हजार रूपये की नहीं थी तथा गले में पहनी माला जिसमें सोने की तिन्नी थी वह भी नही थी और दोनों कान में पहने सोने के फूल नही थे जो कान से खींचकर निकाले है, दोनो हाथो मे दो-दो चांदी की चूड़ी पहनी थी जिनमंे से एक चूडी़ कलाई मे है तीन चूड़ी नही थी उसकी मां की लाश के पास बहुत सारा खून निकला पड़ा था और मां के शरीर मे व गर्दन मे कुल्हाड़ी से बार के निशान थे तब मकान के अंदर देखा की जिस खटिया पर मां सोती थी उसे (टपरिया) के अंदर घुसकर मां के पहने हुये जेवर लूट की नियत से उनको चोट पहुचायी और रकम लूटने के लिए उनकी हत्या कारित की।पुलिस ने प्रकरण में संपूर्ण विवेचना उपरांत आरोपी सुनील कीर के विरूद्व अभियोग पत्र अंतर्गत धारा 302,460,394 भादवि. का प्रस्तुत किया गया।  माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को दोषसिद्ध पाते हुए आजीवन कारावास एवं 15000/- रूपये के अर्थदंड से दंडित किया।प्रकरण में शासन की ओर से लोक अभियोजक श्री राजकुमार नेमा, (जिला अभियोजन अधिकारी नर्मदापुरम) द्वारा सशक्त पैरवी की गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.