Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर के मध्य समर स्पेशल ट्रेन वाया इटारसी,भोपाल, बीना*

नर्मदापुरम।रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को लगातार बेहतर सुविधाएं दिये जाने का प्रयास किया जाता है। इसी तारतम्य में ग्रीष्मकाल में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा अतिरिक्त रेल यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 05325/05326 -गोरखपुर- लोक मान्यतिलक टर्मिनस- गोरखपुर के मध्य 17.06.2024 से 30.06. 2024 तक दोनों दिशाओं में 06-06 ट्रिप कुल 13 ट्रिप ग्रीष्म कालीन स्पेशल ट्रेन चलाये जाने का निर्णय लिया गया है जो की भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।053 25 गोरखपुर- लोकमान्यतिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी (06 ट्रिप)- यह विशेष गाड़ी दिनांक  17.06.2024 से 28.06.2024 तक प्रत्येक सोमवार,बुधवार और शुक्रवार को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन  12.30 बजे बीना , 15.05 बजे भोपाल , 16.50 बजे इटारसी पहुँच कर मार्ग के अन्य  स्टेशनों से होते हुए,तीसरे दिन  07. 25 बजे लोकमान्यतिलक टर्मिनस स्टेशन पहुचेगी।05326 -लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर विशेष गाड़ी (06 ट्रिप)- यह विशेष गाड़ी दिनांक  19.06.2024 से 30.06. 2024 तक प्रत्येक बुधवार,शुक्रवार और रविवार  को लोकमान्यतिलक टर्मिनस से 10.25 बजे प्रस्थान कर  22.45 बजे इटारसी दुसरे दिन 01.10 बजे भोपाल , 03. 10 बजे बीना स्टेशन पहुंचकर  मार्ग के अन्य  स्टेशनों से होते हुए 18.00 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुचेगी। 18 डिब्बों वाली इस गाड़ी में 02 तृतीय वातानुकूलित शयनयान श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य(जनरल) श्रेणी,  एवं 02 एस.एल.आर.डी. के डिब्बें रहेंगे ।यह गाड़ियॉं दोनों दिशाओं में थाने, कल्याण इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा जंक्शन, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, ऊरई, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, गोंडा जंक्शन एवं बस्ती स्टेशनों पर रूकेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.