Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈 पुलिस द्वारा मध्य रात्रि में नाइट काम्बिंग गश्त के दौरान 176 आरोपियो पर की गई कारवाई*

नर्मदापुरम।पुलिस मुख्यालय के आदेशनुसार प्रदेशव्यापी नाईट काम्बिंग गश्त के तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन इरशाद वली एवं पुलिस कप्तान डॉ. गुरकरन सिंह ‌द्वारा जिले में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिले के समस्त थानो में काम्बिंग गश्त किये जाने निर्देशित किया गया।बताया गया कि 15-16 जून की मध्यरात्रि को 250 से अधिक पुलिसकर्मियों की अलग अलग टीमों ने नाईट मे काम्बिंग गश्त के दौरान गिरफ्तारी वारंटी फरारी वारंटी स्थायी वारंटी इनामी बदमाशी जिला बदर व इनामी निगरानी बदमाश के साथ साथ अन्य अपराधो में फरार आरोपियों की धरपकड़ करते हुये 176 आरोपियो पर कारवाई की। रात भर चली इस कार्यवाही में लगभग 08 घंटे में जिले में 107 गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार किये गये।51स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। 01 फरार आरोपी (299 जा.फौ.) को काम्बिंग गश्त के दौरान गिरफ्तार किया गया। काम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस टीमो ‌द्वारा कुल 16 जिला बदर के अपराधियों की चेकिंग की गयी इस दौरान शहर एवं कस्बों से एटीएम व बैंको की सुरक्षा में लगाए गए उपकरण व सुरक्षा गार्डों को भी चेक किया गया।पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन इरशाद वली ‌द्वारा थाना कोतवाली नर्मदापुरम एवं थाना इटारसी का निरीक्षण किया गया।रात्रि काम्बिंग गश्त के दौरान जिले के समस्त अधिकारी व थाना/चौकी प्रभारियों ‌द्वारा भ्रमण कर प्रमुख मार्गों पर उपस्थित लोगो से पूछताछ कर बेवजह घूमते पाये जाने पर युवको को समझाइश दी। पुलिस ‌द्वारा पूरे जिले में यह कार्यवाही एक साथ की गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.