डिंडोरी।जिला कलेक्टर विकास मिश्रा के दिशा निर्देशन में एवं जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला के मार्गदर्शन में प्रभारी खनिज निरीक्षक उज्जवल पटले और उनकी टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त रूप से अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध कारवाई की।बताया जा रहा है कि खनिज और पुलिस की संयुक्त टीम की कारवाई से खनिज माफियाओ मे हंडकंप मच गया है। तत्सबंध में जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला ने बताया कि बगैर रायल्टी के रेत खनिज का अवैध परिवहन करते चार डंपरो को पकडा गया है।पकडे गए डंपरो को कोतवाली थाने मे पुलिस सुरक्षाथॅ खडा कराया गया है। श्री शुक्ला ने बताया इस मामले मे गौण खनिज अधिनियम के तहत वैधानिक कारवाई की जा रही है। गौरतलब रहे कि डिंडोरी जिले मे जब से जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला पदस्थ हुए है तब से जिला कलेक्टर विकास मिश्रा के दिशा निर्देशन मे लगातार खनिज माफियाओ के विरुद्ध कारवाई कर रहे है।उनकी इस कारवाई से खनिज माफियाओ मे हडकंप मच गया है।
*💫🌈कलेक्टर के दिशा निर्देशन मे जिला खनिज अधिकारी की कारवाई*.........*💫🌈अवैध खनिज परिवहन करते चार डंपर पकडाये*
May 22, 2024
0