नर्मदापुरम/इटारसी। नगर में मानसून की दस्तक को लेकर नगर पालिका ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर साल भारी बारिश के दौरान शहर की निचली बस्तियां जलमग्न हो जाती हैं, बाढ़ से हालात बेकाबू हो जाते हैं। हर साल 15 जून के बाद क्षेत्र में मानसून सक्रिय होता है, हालांकि भारी बारिश का दौर जुलाई-अगस्त में शुरू होता है। नगर पालिका के स्वच्छता विभाग ने वर्षा पूर्व नाले-नालियों की सफाई प्रारंभ कर दी है। बड़े नालों को साफ किया जा रहा है। सीपीई के पास से आने वाले नाला, ठंडी पुलिया से नाला मोहल्ला में प्रवेश करने वाला नाला की सफाई जेसीबी से की गई है। पिछले सप्ताह से नगर पालिका ने शहर के नालों की सफाई जेसीबी से शुरू कराई है। बुधवार को उन नालों की सफाई प्रारंभ करायी जिनसे बारिश में जलभराव के हालात बनते हैं। दरअसल शहर में होने वाली बारिश का पानी तो सामान्य रूप से निकल जाता है, लेकिन जब पहाड़ों पर बारिश होती है तो पहाड़ी नालों से होकर बारिश का पानी रातों रात शहर में बाढ़ के हालात पैदा कर देता है। पानी की निकासी के लिए मेहरागांव ग्वाल बाबा नदी का पुल, सांकरिया नाला जो सोनासांवरी होकर जाता है। तीसरा सनखेड़ा तिराहे पर मौजूद नाला जो गोंडी मोहल्ला से निकलता है और आसपास के छोटे पुल पानी से घिर जाते हैं। इससे आसपास के इलाके जलमग्न हो जाते हैं।
*💫🌈बारिश से पहले नपा ने चलाया बड़े नालों की सफाई का अभियान*
May 22, 2024
0