Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈पुलिस ने 5 किलो 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित मोटर साईकल जब्त की*........ *💫🌈दो आरोपियों को गिरफ्तार*

नर्मदापुरम। पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन में एवं एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन व एसडीओपी सोहागपुर   संजू चौहान के कुशल नेतृत्व में सोहागपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 किलो 30 ग्राम अवैध  गांजा जब्त करने मे सफलता प्राप्त की है। तत्सबंध में बताया गया कि   सोहागपुर चौकी सेमरी हरचंद क्षेत्रांर्गत ग्राम गुरमखेड़ी अजय पाल मंदिर के पास विश्वसनीय मुखबीर की प्राप्त हुई कि एक काले रंग की होंडा शाईन मोटर सायकल क्रमांक MP40 ZD 9372 से दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बेचने की नियत से ग्राम गुरमखेड़ी तरफ ग्राहक तलाश करने आने वाले हैं।उक्त सचूना पर पुलिस ने तत्काल अजय पाल मंदिर के पास ग्राम गुरमखेड़ी में उक्त संदेही मोटरसायकल को रोककर चैक किया तो मोटरसायकल का नंबर MP40 ZD 9372 होना पाया गया। मोटर सायकल वाले दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो मोटरसायकल चालक ने अपना नाम शिवम उर्फ शुभम पिता हरिसिंह रघुवंशी उम्र 20 साल निवासी बरईपुरा चौराहा विदिशा तथा मोटरसायकल पर पीछे सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बबलू पिता पप्पूसिंह जाट उम्र 21 साल निवासी राघवजी कालोनी विदिशा के रहने वाला बताया।जिनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 5 किलो 30 ग्राम गांजा  कीमती करीब 50,000 (पचास हजार) रुपए का मिलने पर दोनो आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का दर्ज किया गया।   मोटरसायकल (कीमत करीब 50,00 0 (पचास हजार) रुपए को जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय नर्मदापुरम पेश किया गया है।उक्त कारवाई में थाना प्रभारी सोहागपुर कंचन सिंह ठाकुर, सेमरी चौकी प्रभारी उनि आकाशदीप पचाया, उनि. प्रवीण कुमार यादव प्रआर प्रमोद पटेल, प्र.आर. अनिल मालवीय, आर. अतुल शर्मा आर. संजय गिरी, आर.  दुर्गाप्रसाद, आर. 
 रोहित गौर की मुख्य भूमिका रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.