नर्मदापुरम/इटारसी । नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा मृतक के परिवार को दावे की राशि नहीं दिए जाने पर कार्यालय सील किया जा रहा है। यह कार्यवाही सोना सावरी नाके पर एल के जी माल के द्वितीय तल पर हो रही है। जिला एवं सत्र न्यायालय नर्मदा पुरम के द्वारा मृतक श्रीकांत भल्लावि 21 वर्ष की मृत्यु के पश्चात कंपनी के विरुद्ध दावा स्वीकृत करते हुए लगभग 15 लाख रुपए परिवार को भुगतान करने के निर्देश दिए गए थे। परंतु नेशनल इंश्योरेंस कंपनी ने परिवार को भुगतान नहीं किया और अपील में चले गए। इंश्योरेंस कंपनी को अपील में कोई स्टे नहीं मिला परंतु इंश्योरेंस कंपनी ने हीला हवाली करते हुए जानबूझकर मृतक की मां को रूपयो का भुगतान नहीं किया। मृतक के पिता पंचम सिंह भल्लावी की भी मृत्यु हो चुकी है। मृतक की मां श्रीमती लक्ष्मी बाई इटारसी न्यायालय के मरचुरी के साथ एल केजी माल के द्वितीय तल पर मौजूद है एवं कार्यालय को सीलनही किया जा रहा है। कार्यालय की पूरी सामग्री मृतक की मां को सुपुर्द नामी पर दी जा रही है ।
*💫🌈न्यायालय के मरचुरी ने नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय की सामग्री को जप्त कर मृतक की मां को सुपुर्द नामें पर दिया*
May 13, 2024
0