नर्मदापुरम। मातृशक्ति दिवस पर श्री कान्यकुब्ज महिला मंडल द्वारा कान्यकुब्ज भवन में वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान और उनके प्रति अपने भावनाओं को व्यक्त किया ।सभी वरिष्ठ सदस्यों ने लकी गेम खेला और हाउजी भी लकी गेम में हुई।गेम में जीतने वाले प्रतियोगी के नाम मीणा अवस्थी, कांति बाजपेई रेखा अवस्थी विजेता रही। मातृ दिवस पर सभी वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सभी कनिष्ठ सदस्यों को आशीर्वाद मिला आशीर्वाद पाने वालों में सीमा बाजपेई ,निमिषा बाजपेई ,स्वाति तिवारी, अंकिता तिवारी, संध्या त्रिवेदी ,अपूर्वा दुबे निनकी दीक्षित , विनीता शुक्ला प्रीति दीक्षित ,रिचा तिवारी मंजू लता तिवारी कल्पना तिवारी, पूर्णिमा तिवारी, विनीता अवस्थी ,अनुजा मिश्रा माला पांडे मोना पांडे, उमा तिवारी ,रक्षा दुबे कीर्ति द्विवेदी, कीर्ति तिवारी, बानी मिश्रा, रेखा मिश्रा किरण बाजपेई, ज्योति दीक्षित सदस्य आशीर्वाद से परिपूर्ण हुए।
*💫🌈मातृशक्ति दिवस पर श्री कान्यकुब्ज महिला मंडल द्वारा वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया*
May 13, 2024
0