नर्मदापुरम।कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने इटारसी स्टेशन क्षेत्र , बैल बाजार सूरज गंज में अबैध रूप से मदिरा पीने पिलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की । कार्यवाही में दो आरोपियो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 36 अ के प्रकरण कायम किया गये।आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 02 प्रकरण कायम किया गये ।उक्त कारवाई में आबकारी उडनदस्ता टीम सेआबकारी उपनिरीक्षक के के पडरिया, आबकारी आरक्षक मदन रघुवंशी , धर्मेंद्र बारंगे का सराहनीय योगदान रहा। आबकारी उड़नदस्ता टीम द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेंगी।
*💫🌈आबकारी ने की अवैध रूप से मदिरा पिलाने वालो के विरुद्ध कार्यवाही*
May 20, 2024
0