नर्मदापुरम। राजभाषा कार्यान्वयन उपसमिति, भोपाल मंडल गुना द्वारा तिमाही समीक्षा बैठक एवं प्रकृति के सुकुमार कवि सुमित्रानंदन पंत की जयंती मनाई गई।इस अवसर पर समिति द्वारा गुना के साहित्यकार डॉ ऊषा जैन एवं डॉ रमा सिंह का शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया। डॉ रमा सिंह एवं डॉ ऊषा जैन ने अपने उद्बोधन में सुमित्रानंदन पंत के जीवन पर प्रकाश डाला तथा श्रद्धांजलि अर्पित की। राजभाषा अधिकारी ने समिति के कामकाज की समीक्षा की एवं अपने सारगर्भित उद्बोधन से समिति सदस्यों का मार्ग दर्शन किया। इस अवसर पर डी के श्रीवास्तव एवं श्री स्वानुभव ने भी अत्यंत सार्थक विचार अभिव्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता रजनीकांत शेखर सहायक मंडल इंजीनियर गुना ने की, मुख्य अतिथि के रूप में डॉ उषा जैन तथा विशिष्ट अतिथि, राजभाषा अधिकारी संतलाल मर्सकोले, डॉ रमा सिंह एवं डॉ संजय वर्मा उपस्थित रहे तथा सान्निध्य सुधीर कुमार राजभाषा सहायक भोपाल का रहा। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा सचिव वी पी सिंह ने किया। आभार यू के सक्सेना स्टेशन प्रबंधक ने किया।इस अवसर पर सर्वश्री डी डी टिकरिया, सौरभ शर्मा, भारत सिंह कुशवाह मयंक सिरौठिया, दशरथ लाल, पप्पू लाल मीणा, रामहेत मीणा, सचिन जैन, संदीप यादव, संतोष परमार, हुकुम सिंह मीणा, रामचरण सिंह तोमर एवं श्रीमती कुसुम झावा, वंदना छावड़ा तथा बड़ी संख्या में रेल अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे
*💫🌈रेलवे राजभाषा समिति द्वारा कविवर सुमित्रानंदन पंत जयंती आयोजित*
May 20, 2024
0